किसान आंदोलन के उग्र रूप को देखते हुए पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ, तोमर और गोयल की मीटिंग
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 दिसंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री पीयूष गोयल के बीच किसान आंदोलन को लेकर विचार विमर्श शुरू हो चुका है. यह बैठक करीब 10 बजे शुरू हुई और एक घंटे से ज्यादा हो चुका है। किसानों के आंदोलन को लेकर आज दोपहर बाद होने वाली पांचवें राउड की बातचीत से पहले पीएम मोदी और 4 मंत्रियोंं के साथ विचार-विमर्श के लिए मीटिंग चल रही है। इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर पीएम समेत केंद्रीय मंत्रियों की अहम बैठक चल रही है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल मौजूद हैं. इस बार किसानों से मीटिंग से पहले आंदोलन और उसके समाधान के लिए सीधे पीएम मोदी बैठक कर रहे हैं। बता दें कि पीएम की मीटिंग में शामिल होने से पहले कृषि मंत्री तोमर ने कहा था, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोच रखते हुए आंदोलन खत्म करेंगे.’ आज की मीटिंग से इससे पहले शुक्रवार को किसानों ने कहा कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो वे 8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे. किसानों ने राजधनी के सभी टोल प्लाजा पर कब्जे करने की भी बात कही है। बता दें कि किसान नेता हरविंदर सिंह लखवाल ने कल कहा था कि आगामी दिनों में दिल्ली की बची हुई सड़कों को भी जाम करेंगे और किसान संगठन मोदी के पुतले भी जलाएंगे।