समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28नवंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देश की तीन बड़ी कोरोना वैक्सीन सेटर्स के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज सबसे पहले अहमदाबाद स्थित जायडस बायोटेक सेटर का दौरा किया जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायाजा लिया और डॉक्टरों से बात की. तीन कोविड वैक्सीन सेटर्स के दौरे के सबसे पहले अहमदाबाद के निकट फार्मास्युटिकल कंपनी जाइडस कैडिला की उत्पादन इकाई का दौरा किया।
अहमदाबाद के बाद अब पीएम मोदी हैदराबाद पहुंच चुके हैं. यहां वह भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन की तैयारियों और उसके प्रोग्रेस और ट्रायल पर बात करेंगे. हैदराबाद के बाद पीएम पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जायेंगे।
माना जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट में पीएम ज्यादा वक्त बिता सकते हैं. क्योंकि सीरम इंस्टीट्यूट में जिस कोविड वैक्सीन को तैयार किया जा रहा है अभी तक वह सबसे बेहतर बताई जा रही है।
अहमदाबाद के जाइडस बायोटेक पार्क के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा , ‘‘अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया और जाइडस कैडिला द्वारा विकसित किये जा रहे डीएनए आधारित स्वदेशी टीके के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त की। मैंने इस कार्य में लगी टीम के प्रयासों के लिए उसकी सराहना की. भारत सरकार इस यात्रा में उनका सहयोग करने के लिए उनके साथ सक्रियता से काम कर रही है।
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद से करीब 20 किमी दूर स्थित जाइडस कैडिला के चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अनुसंधान केंद्र में टीके के विकास की प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान मोदी ने पीपीई किट पहन रखी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री दिल्ली से करीब नौ बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वह जाइडस कैडिला के संयंत्र गए. उन्होंने वहां कंपनी के प्रमोटरों और अधिकारियों से बात की।
उल्लेखनीय है कि जाइडस कैडिला ने कोविड-19 के खिलाफ जाइकोव-डी नामक संभावित टीके का विकास किया है जिसके पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण पूरा हो चुका है. कंपनी ने अगस्त में दूसरे चरण का परीक्षण शुरू किया है।