समग्र समाचार सेवा
दिल्ली, 22नवंबर।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क का वितरण किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज के शांति मार्ग वेस्ट विनोद नगर और नरवाना रोड में स्थानीय नागरिकों, फल विक्रेताओं और दुकानदारों को मास्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर बढ़ रही है। लोगों को इससे एकजुट होकर लड़ना है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे सभी लोगों से अपील करते हैं कि कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए सभी जरूरी मेडिकल व्यवस्था कर रखी है।