समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 22नवंबर।
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही NCB ने जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार किया है. NCB ने तलाशी के उनके घर से गांजा बरामद किया था. इससे पहले शनिवार को भारती सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. NCB ने भारती सिंह के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा और दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था. दोनों ने गांजा का सेवन करना भी स्वीकार कर लिया है।
एंटी ड्रग एजेंसी ने कहा कि भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दोनों ने गांजे का सेवन स्वीकार किया है. जिसके बाद भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और हर्ष लिम्बाचिया की जांच चल रही थी. कई घंटों की पूछताछ के बाद एनसीबी ने भारती सिंह के पति कॉमेडियन हर्ष लिम्बाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि एक हजार ग्राम गांजा तक को छोटी मात्रा माना जाता है और इसके लिए छह महीने तक की जेल या 10,000 रुपये का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है. वाणिज्यिक मात्रा (20 किग्रा या इससे अधिक) होनेपर 20 साल तक की जेल हो सकती है. इसके बीच की मात्रा के लिए 10 साल की जेल की सजा हो सकती है।
बता दें कि एनसीबी पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया के बीच चल रही सांठगांठ को उजागर करने में जुटी है. इसे सामने लाने के लिए एनसीबी पिछले तीन महीनों से कोशिश कर रही है. यह मामला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शुरू हुआ जब 14 जून को वे बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
सितंबर से अब तक, एनसीबी ने 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री और सुशांत के लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती शामिल हैं, जो अब जमानत पर बाहर हैं. इसके अलावा उनके भाई शोविक, फिल्म उद्योग से संबंधित कई लोग, ड्रग फाइनेंसर, सप्लायर आदि शामिल हैं।