समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21नवंबर।
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के नगरोटा में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंक और दहशत फैलाने के इरादे से आए चार आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. नगरोटा में हुई मुठभेड़ के बाद अब भारत सरकार इस मामले में सख्त तेवर इख्तयार किए हुए है. विदेश मंत्रालय की तरफ से शनिवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया गया।
भारत में आतंकी हमले की साजिश करने के आरोप लगाते हुए पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई।