समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19नवंबर।
आज के समय में सेविंग के लिए हर किसी न किसी पालिसी में निवेश करता है। इसी कड़ी में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने महिलाओं के लिए एक खास सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है, जिसका नाम Eva रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस अकाउंट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इसके साथ महिलाओं को फ्री हेल्थ चेकअप, महिला डॉक्टरों, गायनाकोलॉजिस्ट और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ अनलिमिटेड टेलिकंसल्टेशन की भी सुविधा मिलेगी। इस मामले में एक बयान में कहा कि यह अकाउंट सभी महिलाओं के लिए उपलब्ध है जिसमें सैलरीड / होममेकर्स / बिजनेसवुमेन / सीनियर सिटिजन / ट्रांसवुमेन और नॉन रेजिडेंट वुमेन महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा यह बैंक, अकाउंट लॉकर्स पर 25 से 50 परसेंट की छूट के साथ ही, महिलाओं को गोल्ड लोन रेट्स पर छूट और पीएफ छूट की भी पेशकश करता है। इस अकाउंट के लिए किसी तरह का मेनटेनेंस चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
Equitas Small Finance Bank ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि Eva एक यूनिक सेविंग अकाउंट है, जो स्वास्थ्य, धन और समृद्धि जैसे हर पहलू में भारतीय महिलाओं की भलाई को संबोधित करने की कोशिश करता है।