समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 9नवंबर।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में आदिवासी जीवन ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अरविंद गोड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सुश्री उइके को स्मृति चिन्ह भेंट किए। राज्यपाल ने भी प्रतिनिधिमंडल को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से देश के विभिन्न भागों में जनजातीय समाज के प्रमाण पत्र के बनने और उनकी वितरण के संबंध में चर्चा की।