समग्र समाचार सेवा
महोबा, 7नवंबर।
उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल ने भर्ती कराया साथ ही एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक जनपद महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्यालय में रात में नाबालिक को बंधक बनाकर नशीला पदार्थ खिलाकर चार युवकों ने दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। वारदात की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Prev Post