धनतेरस के दिन सुख-समृद्धि के लिए खरीदे ये चीजें..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

धनतेरस का पर्व आने में कुछ ही दिन बाकी है। इस दिन धन के देव कुबेर, मां लक्ष्‍मी, धन्‍वंतरि और यमराज का पूजन किया जाता है।‘धनतेरस’ को ‘धनवंतरि त्रयोदशी’ भी कहा जाता है और इस दिन सोने चांदी की कोई चीज या नए बर्तन खरीदने को अत्यंत शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं इस दिन क्या खरीदना शुभ होता है-

सोने या चांदी के सिक्के- धनतेरस के दिन सोने या चांदी के सिक्के खरीदें, उस पर लक्ष्मी माता और गणेश जी का चित्र बना होना चाहिए। इस सिक्के का दिवाली के दिन विधिपूर्वक पूजा करें और अपने तिजोरी में रख दें. यह आपके धन-सं​पत्ति के लिए शुभ फलदायी होगा।

धनिया- धनतेरस के दिन धनिया खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसे दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजा के समय माता को अर्पित करें. फिर उसके कुछ दाने गमले में बो दें. उसमें यदि स्वस्थ पौधा निकलता है तो पूरे वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.

पीतल – अगर सोना और चांदी दोनों ही लेना संभव नहीं है तो पीतल तीसरी सबसे अच्छी धातु मानी गई है. धनतेरस पर पीतल की वस्तुएं घर में शुभता लेकर आती हैं.

झाड़ू- कहा जाता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है. दरअसल झाड़ू से हम घर की सफाई करते हैं और उससे घर की नकारात्मकता बाहर हो जाती है, इसलिए इसकर महत्व अधिक है.

मिट्टी – अगर आप खरीदने की इतनी भी क्षमता नहीं रखते हैं तो निराश न हों मिट्टी इन सबसे अधिक सस्ती और सबसे अधिक शुभ व पवित्र है अत: आप मिट्टी की विविध प्रकार की चीजें ले सकते हैं. धनतेरस से लेकर दीपावली तक मिट्टी और टेराकोटा की कई सामग्री बाजार में उपलब्ध हैं आप अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार इन्हें अपने घर ला सकते हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.