बंगाल में दिखा अनोखा दुर्गा पंडाल, मां के हाथों में ‘असुर जिनपिंग’ का सिर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बंगाल,25 अक्टूबर।

कोरोना महामारी के कारण पश्चिम बंगाल में शनिवार को महाष्टमी का पर्व फीका रहा तो रहा लेकिन लोगों ने डिजिटल माध्यम से देवी के दर्शन किए। इसके साथ ही वहां इस वायरस के ‘जनक’ देश चीन पर भी लोगों का खूब गुस्सा फूटा।

इसकी एक झलक देखने को मिली प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में जहां लोगों ने असुर के सिर की जगह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सिर लगा दिया। इस पंडाल के पूजा ऑर्गेनाइजर प्रलय गुप्ता ने कहा, “हम चाहते हैं कि इस पूजा के माध्यम से ये वायरस जो पूरे विश्व में छाया हुआ है खत्म हो जाए। दुर्गा मां के हाथ से हमने इसका खात्मा दिखाया है।”

वैसे बंगाल में महाष्टमी पर्व की बात करें तो कोविड-19 के नियमों और पंडालों में सीमित संख्या में प्रवेश के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर आयोजकों द्वारा ‘संधि पूजा’, ‘कुमारी पूजा’ और ‘संध्या आरती’ जैसे पारंपरिक अनुष्ठानों का टीवी और अन्य माध्यमों पर सीधा प्रसारण किया गया. प्रसिद्ध ‘काली पूजो’ का डिजिटल माध्यम से बेलूर मठ समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन किया गया। इस अनुष्ठान में आठ वर्ष से कम आयु की बच्ची की देवी दुर्गा के रूप में पूजा की जाती है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.