समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,25 अक्टूबर।
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 44वें मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने सामने हैं। आरसीबी ने अपने 10 में से 7 मैच जीते हैं जबकि उसे लीग में 4 और मैच खेलने हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने आगामी मुकाबलों को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी।
दूसरी ओर चेन्नई के लिए मौजूदा सीजन बेहद खराब रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई को पिछले मैच में मुंबई ने 10 विकेट से रौंदकर उसे प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया. ऐसे में चेन्नई के लिए बाकी बचे मुकाबलों में खोने के लिए कुछ नहीं है।