हाथरस: अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, एसओजी की टीम ने किया खुलासा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

हाथरस, 23अक्टूबर।

हाथरस कोतवाली सदर पुलिस और एसओजी की टीम को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जी हां उन्होंनें संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बुधवार की देर रात को जलेसर रोड स्थित मछली बाजार की एक दुकान में संचालित फैक्टरी से अवैध हथियारों के अलावा हथियार बनाने वाले उपकरणों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। हालांकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
बदमाशों से पुलिस ने 14 तमंचा 315 बोर तैयार, दो पौनिया 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर तैयार, दो तमंचा 12 बोर और एक तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित बरामद किया। अवैध हथियार बनाने का सामान भी यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद किया है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में अवैध शस्त्र बनाने की धाराओं में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया और फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.