कोरोना मामलों में आई कमी, देश में 7 लाख से भी कम सक्रिय मामले

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23 अक्टूबर।
देश में लोगों द्वारा बरती जा रही सावधानियां रंग ला रही है। जी हां अब देश में कोरोना के मामले की सख्या कम हो रही है।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 7 लाख से कम बचे हैं जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भारत में 69 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही देश की रिकवरी दर करीब 90 फीसद के पास पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में जहां देश में नए मामले कम आए हैं, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 54,366 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना के कारण 690 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर देश में कोरोना का आंकड़ा साढ़े 77 लाख को पार कर गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के 77 लाख 61 हजार 312 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 69 लाख 48 हजार 497 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 6 लाख 95 हजार 509 सक्रिय मामले बचे हैं। देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 17 हजार 306 लोगों की मौत हो चुकी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.