समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अक्टूबर।
कंगना रनोट ने अब ओटीटी कंटेंट और इसे पेश करने वाले प्लेटफॉर्म्स पर आपत्ति जताई है। कंगना ने कंटेंट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते इन्हें अश्लील साइट्स करार दिया है।
बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर कंगना के ताज़ा ट्वीट्स की वजह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Eros Now की कुछ पोस्ट बनीं, जिनमें हिंदी फ़िल्मों के कलाकारों और नामों ज़रिए नवरात्रि के त्योहार से जुड़ी परम्परा पर कामुकता में लिपटी मज़ाकिया टिप्पणियां की गयी थीं। इन पोस्ट्स की वजह से ट्विटर पर #BoycottErosNow ट्रेंड भी हो रहा है। हालांकि, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने भारी विरोध के बाद माफ़ी मांगते हुए अब पोस्ट डिलीट कर दीं।
— Eros Now (@ErosNow) October 22, 2020
गौरतलब है कि तस्वीरों में रणवीर सिंह, सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ की फोटोज का इस्तेमाल करते हुए नवरात्रि और डांडिया को लेकर मीम्स बनाये गये थे, जिन्हें शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि हमें सिनेमा का संरक्षण एक सामुदायिक दृश्य माध्यम के तौर पर करना चाहिए। निजी तौर पर देखने के लिए कंटेंट को कामुक बनाना और कला का डिजिटाइजेशन करना, सिनेमाघरों में बड़ी तादाद में दर्शकों को आकर्षित करने से ज़्यादा आसान है। सभी स्ट्रीमिंग माध्यम अश्लील साइट्स से अधिक कुछ नहीं। शर्मनाक।”
ओटीटी कंटेंट को लेकर कंगना ने लिखा कि यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट उत्तेजित करने वाला है। उनके लिए कामुक, हिंसक और दर्शक की कामुकता को बढ़ाने वाला कंटेंट बनाना ज़रूरी है। उनकी टीमों से साफ़-सुथरा कंटेंट स्वीकृत करवाना बहुत मुश्किल है। और यह सिर्फ़ स्ट्रीमिंग माध्यमों का दोष नहीं है। जब आप हेडफोन लगाकर अपने एकांत में कंटेट देखते हो तो आपको सिर्फ़ तात्कालिक संतुष्टि चाहिए होती है। फ़िल्मों को पूरे परिवार, बच्चों और दोस्तों के साथ देखना ज़रूरी है। बुनियादी तौर पर यह सामुदायिक अनुभव होना चाहिए।”
सामुदायिक प्रदर्शन के समर्थन में कंगना ने आगे लिखा- ”इससे हमारी सतर्कता बढ़ती है। जब हमें पता होता है कि हम जो देख रहे हैं, वो कोई और भी देख रहा है तो हमारी कोशिश होती है कि हम वही दिखें, जो हम दूसरों की नज़र में बनना चाहते हैं। हम सावधानीपूर्वक चुनाव करते हैं। हमारी भावनाओं और दिमाग के लिए सेंसरशिप ज़रूरी है और वो हमारी अपनी अंतरआत्मा हो सकती है।”
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा बढ़ उठा और ट्रोलिंग को देखते हुए eros now ने कंगना की टिप्पणी से पहले ही उन्हें डिलीट कर दिया था और माफ़ी भी मांग ली। इसके साथ ही स्टेटमेंट में इरोस नाऊ ने लिखा- इरोस नाऊ में हम सभी संस्कृतियों का समान रूप से आदर और सम्मान करते हैं। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा मक़सद कभी नहीं होता। हमने संबंधित पोस्ट डिलीट कर दी हैं और भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए हम माफ़ी मांगते हैं।