समग्र समाचार सेवा
नोएडा,22 अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाली एक युवती का शव मंगलवार की रात को एक पेड़ से लटका हुआ मिला। थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि होशियारपुर गांव में रहने वाली 21 वर्षीय युवती 19 अक्टूबर को अपने घर से लापता हो गई थी।
गत 20 अक्टूबर को उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी घर से लापता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात को युवती का शव सेक्टर-51 में स्थित एक प्लॉट में पेड़ से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
