आइपीएल के 13वें सीजन में विराट ने लगाए दो चौके, हासिल की खास उपलब्धि

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर।

आइपीएल 2020 के 39वें मैच में विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 गेंदों पर नाबाद 18 रन की पारी खेली और इस दौरान दो चौके लगाए। अपनी इस छोटी सी पारी और महज दो चौकों के बावजूद उन्होंने इस लीग में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

विराट कोहली ने आइपीएल में 500 चौके पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो इस लीग के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट से पहले ये उपलब्धि दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही आरसीबी की तरफ से आइपीएल में 500 चौके लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
आइपीएल की बात करें तो अब तक इस लीग में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कमाल धवन ने किया है और उनके नाम पर कुल 575 चौके दर्ज हैं जबकि विराट 500 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। सुरेश रैना का स्थान तीसरा है और उन्होंने कुल 493 चौके लगाए हैं। गौतम गंभीर 491 चौकों के साथ चौथे तो वहीं 485 चौकों के साथ डेविड वार्नर पांचवें स्थान पर हैं।

आइपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज –

शिखर धवन – 575 चौके

विराट कोहली – 500 चौके

सुरेश रैना – 493 चौके

गौतम गंभीर – 491 चौके

डेविड वार्नर – 485 चौके

रोहित शर्मा – 453 चौके

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.