समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 15 अक्टूबर।
बांग्ला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी ने कोरोना को मात दे दी है। उनकी हालत में भी सुधार हुआ है। सौमित्र चटर्जी की पुत्री पौलमी बसु ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने पिता के स्वस्थ होने की कामना कर रहे प्रशंसकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
85 वर्षीय अभिनेता को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गत छह अक्टूबर को बेल व्यू क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत बुधवार को सौमित्र चटर्जी का फिर से कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। कोरोना के अलावा और भी कई टेस्ट किए गए। उन सबकी रिपोर्ट भी पहले से बेहतर पाई गई है।