समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स की चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही संस्थान ने सीए एग्जाम 2020 के लिए नई डेट शीट भी जारी कर दी है। संस्थान द्वारा मंगलवार, 13 अक्टूबर को जारी आईसीएआई रिवाइज्ड डेट शीट 2020 के अनुसार सीए फाउंडेशन परीक्षा अब 8 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होनी थी। इसी प्रकार, सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 नवंबर से और सीए फाइनल परीक्षाएं अब 21 नवंबर से आयोजित की जाएंगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा सीए परीक्षाओं को स्थगित करने और नई परीक्षा तिथियां घोषित करने से सम्बन्धित जारी नई डेटशीट नोटिस के अनुसार कोविड-19 महामारी से बनी वर्तमान परिस्थितियों के चलते परीक्षाओं के आयोजन को स्थगित किया जाता है और विभिन्न कोर्स के अनुसार नई परीक्षा तिथियों को आगे बढ़ाया गया है।