गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा में घुसा पाक ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद लौटा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
गुरदासपुर, 11 अक्टूबर।

शनिवार रात को भारत-पाकिस्तान सीमा से लगते पंजाब के जिले गुरदासपुर में ड्रोन रेकी करने के चलते एक संदिग्ध उड़ता हुआ देखा गया है। जब बीएसएफ जवानों ने उस पर फायरिंग की तो ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। बता दें कि इस क्षेत्र में से गुजरती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन आने की यह दूसरी घटना घटी है, सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके में नाकाबंदी की गई है, बता दें कि इस क्षेत्र में पाक द्वारा हेरोइन तस्करी की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है।

ड्रोन दिखने पर बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान

गौरतलब है कि सेक्टर गुरदासपुर बीएसएफ की दस बटालियन हेडक्वार्टर शिकार माछिया की बीओपी आबाद पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने शनिवार रात करीब एक बजे बुर्जी नंबर 44. 2/3 के पास पाक की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी। सतर्क जवानों ने ड्रोन पर छह फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया।

भारतीय सीमा के नजदीक ड्रोन आने की सूचना मिलते ही बीएसएफ के आला अधिकारियों के अलावा बटाला के एसएसपी रछपाल सिंह व काउंटर इंटेलीजेंस के अधिकारी व कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन इस दौरान कोई भी संदिगध वस्तु बरामद नहीं हुई। बीएसएफ के जवान सीमा पर पूरी तरह से मुस्तैद है और देश विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रख रहे है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.