मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात!

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 9अक्टूबर।
आज बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को एक साथ निशाना बनाया।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने हाथरस केस और उत्तर प्रदेश में अन्य मामलों में दलितों पर बढ़ते अत्याचार का सारा दोष भाजपा सरकार को बता रही है। मायावती ने इस दौरान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ तथा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथो लिया और कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ देश में जहां पर भी भाजपा या फिर कांग्रेस की सरकार है, वहां पर दलितों तथा पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है। उत्तर प्रदेश का हाथरस इसका ताजा उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि हर स्तर पर दलितों का शोषण हो रहा है। इस मामले में भाजपा तथा कांग्रेस के लोग एक हैं। दोनों ही पार्टी अंदर से एक हैं। यह दोनों देश तथा कई प्रदेशों में बारी-बारी से अपनी सरकार बनाकर अपना मिशन साधने का काम करती हैं। बहुजन समाज पार्टी देश में किसी की भी पिछलग्गू नहीं है। हमारी पार्टी का अपना एक मिशन है और हम मिशन के तहत काम करते हैं।

देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी विरोधी पार्टियां राजनीतिक स्वार्थ और फायदे के लिए दलित तथा पिछड़ा वर्ग के साथ इनकी बहन-बेटियों पर कोई भी ज़ुल्म-ज्यादती आदि होने पर खूब राजनीतिक ड्रामा करती हैं। अब तो जनता को इनसे सावधान रहना होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.