समग्र समाचार सेवा
पटना,9अक्टूबर।
जी हां बीमा भारती रुपौली विधानसभा सीट से जेडीयू की उम्मीदवार होंगी। पूर्णिया जिला का यह सीट उन हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है, जो हमेशा से ही चर्चा में रहता है। क्रांतिकारियों की धरती के नाम से चर्चित रूपौली विधानसभा पर लगातार दो बार से जेडीयू का कब्जा है। हालांकि इस बार जोरशोर से चर्चा थी कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल राजद में शामिल होंगे और इस सीट पर राजद के उम्मीदवार होंगे। इधऱ उनके पति अवधेश मंडल ने कहा कि वो पूरी मजबूती के साथ जदयू के साथ खड़ा है।
बता दें कि रूपौली सीट से जेडीयू विधायक बीमा भारती नीतीश सरकार में मंत्री भी हैं। बीमा भारती 2005 के कुछ महीनों को छोड़कर अब तक विधानसभा का प्रतिनिधित्व करती आ रही हैं। 2000 में निर्दलीय विधायक के तौर पर उन्होंने राजनीतिक सफर शुरू किया था। वो आरजेडी के टिकट पर भी चुनाव जीत चुकी हैं।