समग्र समाचार सेवा
आजमगढ़, 9अक्टूबर।
आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव में भाजपा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन यादव की बदमाशों ने गोलियों से गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अर्जुन यादव को बृहस्पतिवार रात गांव के मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। भाजपा नेता उस वक्त पवई कस्बे में स्थित अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
घायल यादव को परिजन और ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा परिजनों से जानकारी ली जा रही है। हत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। वारदात में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के बाद गांव में तनाव भरा माहौल है जिसको देखते हुए कई थानों के पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जांच की और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।