समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 8अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिये अधिसूचना कल नौ अक्तूबर को जारी की जाएगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि नामांकन पत्र 16 अक्तूबर तक भरे जायेंगे । नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्तूबर को होगी तथा 20 तक नाम वापस लिये जाएगे।
अमरोहा जिले की नौगंवा सादात,बुलंदशहर,फिरोजाबाद की टूंडला,उन्नाव की बांगरमऊ,कानपुर की घाटमपुर ,देवरिया और जौनपुर की मल्हनी सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इसमें मल्हनी सीट समाजवादी पार्टी के पास थी जबकि सभी छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा था।