समग्र समाचर सेवा
पटना,8 अक्टूबर ।
बिहार चुनाव में पीएम नरेन्द्र मोदी के फोटो के इस्तेमाल को लेकर भाजपा और लोजपा में टकराव शुरू हो गई है। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेताओं ने दो टूक कहा था कि पीएम के फोटो का इस्तेमाल एनडीए में शामिल चार दल जदयू, भाजपा, हम और वीआईपी ही कर सकेंगे।
इस पर लोजपा प्रमुख चिराग ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी देश के पीएम हैं और हमारे नेता भी हैं। इसलिए हम उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करेंगे। भाजपा ने बुधवार को एक बार फिर लोजपा को चेताया है कि पीएम हमारे दल के नेता तो हैं हीं, स्टार प्रचारक भी हैं। इसलिए एनडीए को छोड़ कोई भी दल अगर पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल करता है तो भाजपा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।
बुधवार को एनडीए में वीआईपी की विधिवत इंट्री के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भाजपा के नेता हैं तब वे देश के पीएम हैं। साथ ही, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों में सबसे पहले नंबर पर प्रधानमंत्री ही हैं। भाजपा के दोनों नेता ने कहा कि ऐसे में एनडीए के चारों घटक दलों यानी भाजपा, जदयू, हम व वीआईपी को छोड़ कोई भी हमारे स्टार प्रचारक की तस्वीर का उपयोग चुनाव में नहीं कर सकता है। अगर एनडीए से हटकर किसी और दल ने पीएम की तस्वीर का उपयोग किया तो पार्टी मुकदमा भी कर सकती है।
इस पर प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पर किसी एक दल का हक नहीं है। हम उनकी तस्वीर और और उनके कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी दल एक दल का हक नहीं है। चुनाव आयोग के समक्ष अगर कोई शिकायत करता है तो और आयोग का जो निर्णय आएगा उस पर अनुपालन होगा। लोजपा का कहना है कि हमारा वेचारिक मतभेद जदयू से है। भाजपा के साथ केंद्र में हमारा मजबूत गठबंधन है। चुनाव के बाद भी यह गठबंधन बना रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के रोल मॉडल हैं। वे विकास के मॉडल हैं। उनके विचारों को हम देश और दुनिया में ले जाएंगे।