थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में अदालत ने आज पांचों आरोपियों को दिया दोषी करार!

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

अलवर,6 अकटूबर।

राजस्थान के अलवर जिले में बहुचर्चित थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में अदालत ने आज पांच आरोपियों को दोषी करार दिया। विशिष्ठ न्यायाधीश अजा-जजा अत्याचार निवारण प्रकरण बृजेश कुमार की अदालत ने यह फैसला सुनाया।

इस मामले के आरोपी इंद्राज, अशोक, छोटेलाल, महेश, हंसराज एवं मुकेश गुर्जर को दोषी माना गया हैं। न्यायालय ने आरोपियों को जाति सूचक आरोप से मुक्त कर दिया हैं। अदालत आज ही दोषियों को सजा सुनायेगी।
बता दें कि इस मामले में इन पांच आरोपियों के अलावा एक आरोपी नाबालिक है, जिस पर किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई चल रही है।

गौरतलब है कि 26 अप्रैल 2019 को थानागाजी के रहने वाले एक दंपति मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि पांच युवकों ने उनका पीछा करके उन्हें रोक लिया। उसके बाद उन्हें जबरन जंगल में ले गए जहां महिला के साथ पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया। वीडियों वायरल होने के बाद मामला सामने आया और इसमें दो मई को एफआईआर दर्ज हुई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.