भाजपा में शामिल होने के बाद बोली श्रेयसी सिंह- जो बिहार की बेहतरी चाहते हैं, उन्हें शुभकामनाएं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 6 अक्टूबर।
जहां एक तरफ बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में उठक-पटक चल रही है वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी में स्‍वर्ण पदकविजेता बिहार की श्रेयसी सिंह अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। रविवार को दिल्‍ली में बीजेपी की सदस्‍यता लेने के बाद पटना लौटीं श्रेयसी ने बिहार में खिलाड़ियों के लिए काम करने की बात कही। साथ ही बिहार सरकार को स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में विशेष ध्यान देने को कहा।
श्रेयसी सिंह ने विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी। चिराग पासवान के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि जो बिहार की बेहतरी चाहते हैं, उन्हें शुभकामनाएं।

रविवार को बीजेपी में हुई शामिल

बता दें कि श्रेयसी सिंह रविवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। इसके साथ ही उनके राजनीति में शामिल होने के तमाम कयासों पर विराम लग गया। श्रेयसी के पिता दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रहे थे। उनकी मां पुतुल सिंह भी सांसद रहीं हैं। श्रेयसी सिंह ने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव अरुण सिंह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की मौजूदगी में बीजेपी के दिल्‍ली कार्यालय में सदस्‍यता ग्रहण की।

बीजेपी में शामिल होने के बाद पटना पहुंचीं श्रेयसी ने कहा कि कि वे खेल के क्षेत्र से आती हैं, इसलिए चाहती हैं कि बिहार में खेलों को बढ़ावा मिले। बिहार के बच्‍चे अलग-अलग खेलों में आगे आएं। उन्होंने इसमें मदद का वादा किया।

पीएम मोदी से प्रेरित होकर बीजेपी में आईं

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रेरित होकर ऐसा किया। कहा कि वे आत्मनिर्भर भारत के तहत बिहार को भी आत्मनिर्भर प्रदेश बनाना चाहती हैं। उन्‍होंने कहा कि वे आत्मनिर्भर बिहार का चेहरा बन सकती हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.