पांपोर में पुलिस-सीआरपीएफ दल पर आतंकियों का हमला, 5 जवान घायल
सुरक्षाबलों ने राजमार्ग पर वाहनों की बंद की आवाजाही
समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 5 अक्टूबर।
आज एक बार दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला किया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवानों के घायल हो गए है। हमले के बाद आतंकवादी घटना स्थल से भागने में कामयाब हो गए।
सुरक्षाबलों ने फरार आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। वहीं घायल जवानों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने हमला पंपोर के कंडीजाल पुल के पास पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल पर किया। पुल के नजदीक छिपे आतंकवादियों ने अचानक से नाका पार्टी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी संभलते आतंकी गोलियां बरसाते हुए वहां से भाग निकले। इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल साथियों को अस्पताल पहुंचाने के साथ सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए अन्य सुरक्षाबलों को सूचित किया।
अभी तक की जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।