समग्र समाचार सेवा
पटना,4 अक्टूबर।
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव शनिवार को अचानक अपने घर में बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद मची अफरा-तफरी में एंबुलेंस बुलाई गई। हालांकि अब वे स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव शनिवार की सुबह मां राबड़ी देवी के आवास पर दो बार गए। इसके बाद उनकी तबीयत खराब होने की बात सामने आई। इसके बाद वे अपने बंगले पर लौट गए। वहां वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
तेज प्रताप की तबीयत अचानक खराब होने से वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच खलबली मच गई। आनन-फानन में एंबुलेंस को बुलाया गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस बीच तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी एवं भाई तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे।
ज्ञात हो कि बिहार में इन दिनों चुनावी माहौल है। तेज प्रताप यादव भी चुनावी टेंशन में हैं। एक तरफ पार्टी व महागठबंधन को जिताने का भार तो दूसरी तरफ अपनी सीट बचाने की कोशिश में लगें है।
