समग्र समाचार सेवा
रांची,2 अक्टूबर।
कोरोना संकट ने बड़ी से बड़ी परेशानियां दिखाई , घऱ से परदेश रहने वाले लोग काफी समय तक अपने परिवार से दूर रहे। लेकिन काफी समय से जो लोग कोरोना महामारी के समय घर नहीं जा पाए है यात्रा करने से वंचित रहे गए है उनके लिए रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है।
भारतीय रेलवे ने आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। खासकर झारखंड, बिहार और बंगाल में रहने वाले लोगों के लिए. दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इन तीन राज्यों को जोड़ने वाली 100 ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) वीके यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि त्योहारों के मौसम में भारतीय रेलवे 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें से आधी से ज्यादा ट्रेनें बिहार, झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाली होंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी वह अनुमान के आधार पर बता रहे हैं कि 200 ट्रेनें चलेंगी। इसकी संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन श्री यादव ने जोन के महाप्रबंधकों को निर्देश दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ मीटिंग करें। बातचीत करने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करें और अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपें। स्थानीय प्रशासन और रेलवे के जोन महाप्रबंधकों की बैठक के बाद जो रिपोर्ट उनके पास पहुंचेगी, उसके आधार पर ही यह फैसला किया जायेगा कि फेस्टिव सीजन में कितनी स्पेशल ट्रेनें चलानी हैं।