डबरा, 29 सितंबर 2020। यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि डबरा के एसडीएम राघवेंद्र पांडे का कोरोना संक्रमण के कारण आज देहांत हो गया। राघवेंद्र पांडे का दिल्ली के वेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां आज सुबह उन्होंने अपना दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार 2 हफ्ते पहले राघवेंद्र पांडे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आपको बता दे कि एमपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को ग्वालियर में कोरोना के 98 नए केस आए थे। इनके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,331 हो गई है। इनमें 8,425 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 123 लोगों की जान जा चुकी है।