गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री देंगे कुक्सी के ग्रामीणों को यह तोहफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

कनीना, 29 सितंबर 2020। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश के 22 जिलों में 22 गांवों के ग्रामीणों को रजिस्ट्री उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिले के 11-11 गावों में मुख्यमंत्री रजिस्ट्री देंगे। इस कार्य के लिए तैयारियां की जा रही हैं। चुने गए लालडोरा मुक्त गांवों में राजस्व विभाग के अलावा ड्रोन से पैमाइश कर नक्शा दिया जा चुका है। प्रथम चरण में महेंद्रगढ़ जिले में दो विकास खंड महेंद्रगढ़ व सिहमा के 12 गांवों का चयन किया गया। जिसमें महेंद्रगढ़ के कुक्सी, गडानिया, नानगवास, बैरावास, डेरोली जाट, खातीवास तथा सिहमा, अटाली, अकबरपुर रामू, डेरोली अहीर, फैजाबाद व मेई शामिल हैं।

सरकार ने बीते समय गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की घोषणा की थी। जिसके चलते सबसे पहले राजस्व विभाग के अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर पैमाइश की। इसका नक्शा तैयार सर्वे ऑफ इंडिया हेडक्वार्टर चंडीगढ़ भेजा गया। ग्रामीणों के दावे एवं आपत्तियों को लेकर हरियाणा पंचायती राज अधिनियम की धारा 26 के अंतर्गत एक माह का समय दिया गया। जिसके तहत एसडीएम, तहसीलदार व बीडीपीओ की ओर से समस्याएं सुनकर निदान किया गया। चयनित गांवों के ग्रामीणों को ग्राम सभा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल तरीके से रजिस्ट्री प्रदान की जाएगी। 2 अक्टूबर को इन गांवों में अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। एसडीएम रणबीर सिंह, पटवारी अनूप सुहाग व उमेद सिंह जाखड़ ने अटाली गांव का दौरा किया। एसडीएम रणबीर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से प्रथम चरण में जिले के 12 गावों में रजिस्ट्री प्रदान की जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.