कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां सीजन आज से शुरू, घर बैठे क्विज में हिस्सा लेकर कमाएं लाखों रुपये

कोरोना वायरस के डर की वजह हुए नए बदलाव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नई दिल्ली, 28 सितंबर 2020। टीवी का सबसे लोकप्रिय और क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन आज से शुरू होने वाला है। आज से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे लोगों से सवाल पूछेंगे। कंटेस्टेंट्स सवालों को जवाब देंकर लाखों-करोड़ों रुपये जीत भी जाएंगे। लेकिन अगर आप केबीसी की हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाए हैं तो आप अपने घर बैठे भी केबीसी खेल सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपये जीत भी सकते हैं।

बता दें कि सोनीलिव ने केबीसी प्ले अलॉन्ग में हर दिन 10 लखपति की शुरुआत की है। इसमें आप सोनी लिव एप्लीकेशन के जरिए गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। खास बात ये है कि आप अकेले की बजाय टीम बनाकर भी खेल सकते हैं, इसके लिए आप अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर को इनवाइट करके अपनी टीम बना सकते हैं। इसमें टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा। इस बार हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा और उन्हें एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

इतना ही यूजर किसी को रैफर करके और इनवाइट करके भी अपनी पॉइंट्स बढ़ा सकता है, जिससे उन्हें सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल सकता है। साथ ही जीतने वाले लोगों को कार, टीवी, मोबाइल फोन और ब्लूटूथ स्पीकर के साथ कई गिफ्ट कार्ड भी मिलेंगे। आप सोमवार रात 9 बजे शो शुरू होने के साथ ही खेलना शुरू कर सकते हैं।

इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर शो में ऑडियंस नहीं होगी, ऐसे में ऑडियंस पोल लाइफलाइन में भी बदलाव किया जा सकता है। अमिताभ बच्चन ने शो के प्रोमो भी घर से ही शूट किए हैं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन माध्यम से की गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.