भोपाल, 27 सितंबर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने 9 और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जोरा से पंकज उपाध्याय, सुमावली से अजब कुशवाह,
ग्वालियर ईस्ट से सतीश सिकरवार, पोहरी से हरि बल्लभ शुक्ला, मुंगावली से कन्हैया राम लोधी, सुर्खी से पारुल साहू, मांधाता से उत्तम राज नारायण सिंह, बदनावर से अभिषेक सिंह टिंकू बना और सुवासरा से राकेश पाटीदार उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
मध्य प्रदेश में कुल 28 सीटों के लिए उपचुनाव होना है। इसमें से कांग्रेस पहले 15 सीटों की के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और आज किए गए 9 उम्मीदवारों के साथ ही अब तक कांग्रेस द्वारा 24 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।
