हाथरस, 26 सितंबर 2020। उत्तर प्रदेश में अपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है कभी आए दिन दिन-दहाड़े हत्या हो रही है तो कहीं कोई मासूम हैवानियत का शिकार हो रही है। मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस का है। जहां एक 19 साल की दलित युवती गैंगरेप का शिकार हुई।यह घटना 14 सितंबर की है। 23 सितंबर को पीड़िता ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। युवती की रीढ़ की हड्डी में भी गंभीर चोटें आई हैं। वह अलीगढ़ के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। आरोपियों ने गैंगरेप के बाद पीड़िता की जीभ काट दी है। जामकारी के अनुसार, घटना के 9 दिन बीत जाने के बाद 21 सितंबर को युवती होश में आई तो अपने साथ हुई आपबीती अपने परिजनों को बताई। जब पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण हुआ तो इसमें गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद हाथरस पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती पिछले 13 दिनों से अलीगढ़ के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करते हुए वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।