मुंबई, 26 सितंबर 2020। जिस तरह से सुशान्त की मौत के बाद रिया के साथ ड्रग्स एंगल सामने आया उसके बाद से ही बॉलिवुड के जाने-माने सितारों का नाम भी इस मामले में जुड़ता जा रहा। ड्रग्स मामले में आज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने सुबह 10 बजे बुलाया था जिसके बाद वह एनसीबी गेस्टहाउस पहुंच चुकी हैं। उनसे केपीएस मल्होत्रा की लीडरशिप में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। वहां श्रद्धा कपूर से एक्सचेंज बिल्डिंग वाले ऑफिस में सवाल किए जा रहे हैं। सारा के पर्सनल गार्ड एनसीबी ऑफिस के पास सुरक्षा के इंतजाम देखकर गए हैं।
दीपिका ने किया ड्रग्स से इनकार
हालांकि पुछताछ में दीपिका ने करिश्मा से उनकी चैट की बात स्वीकार किया जो 28 अक्टूबर 2017 का चैट दिखाया गया वो उनके और करिश्मा के बीच ही हुई है। लेकिन दीपिका ने यह भी कहा कि हमारे सर्कल में हमलोग ‘डूब’ लेते हैं। यह एक तरह का सिगरेट है, जिसमें कई चीजें भरी रहती हैं। दीपिका ने बताया के वे ‘डूब’ जैसे शब्द कोड वर्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने साफ-साफ नहीं कहा कि इसमें ड्रग्स भी होता है। दीपिका ड्रग्स से जुड़े सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रही हैं। उन्होंने कई सवालों पर चुप्पी भी साध ली है।
आमने-सामने बैठाकर पूछताछ खत्म
दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ खत्म हो गई है। अब NCB करिश्मा से अलग पूछताछ कर रही है, जबकि दीपिका अभी गेस्टहाउस दूसरी मंज़िल पर अकेली बैठी हैं। NCB ने दीपिका का लिखित बयान दर्ज कर लिया है। करिश्मा से पूछताछ के बाद दीपिका से फिर सवाल जवाब किया जा सकता है।
दीपिका पादुकोण से एनसीबी की 5 सदस्यी टीम सवाल कर रही है। जानकारी के अनुसार दीपिका के कुछ जवाबों से एनसीबी संतुष्ट नहीं है। करिश्मा ने शुक्रवार को पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था। कहा था कि वे सिर्फ सिगरेट पीते हैं। आज जब दीपिका-करिश्मा को आमने-सामने बिठाकर ड्रग्स चैट को लेकर सवाल पूछा गया तो दोनों ने कहा कि ड्रग्स नहीं लेते हैं।