लाइव प्रसारण के माध्यम से सीएम ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया पुरष्कृत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

मप्र, 26 सितंबर 2020। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल से मेधावी प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो को पुरष्कार दिए। जी हां प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं के खाते में लैपटॉप खरीदने हेतु सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की गई इसके साथ ही कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। जहां कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी सहित कई अधिकारियों ने और उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों ने भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने प्रतीक स्वरूप टीकमगढ़ जिले के 5 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटॉप प्रदाय करने हेतु जारी राशि के प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले के 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 241 बच्चों को 25-25 हजार रूपये की राशि लैपटाप के लिए ऑनलाईन उनके खाते में ट्रांसफर की गई है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएस बरकड़े, शा.उ.मा.वि.क्रमांक-एक के प्राचार्य श्री रविन्द्र सक्सेना, माडल स्कूल के प्राचार्य श्री आरके जैन, उपस्थित छात्र-छात्राओं के अभिभावक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.