समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जुलाई। सरल वास्तु के नाम से प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर की आज मंगलवार को कर्नाटक के हुबली में हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर हुबली के प्रेजिडेंट होटल में थे कि तभी कुछ लोग लोग होटल की लॉबी में उसने मुलाकात के लिए पहुंचे. इनमें हमलावरों ने पहले गुरुजी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. फिर अगले ही सेकंड चाकू जैसे धारधार हथियार से उनका शरीर दो दिया. बताया गया कि हमलावरों ने गुरुजी पर 17 बार हमला किया, जिसके बाद उकनी मौत हो गई.
होटल परिसर में लगे एक सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई. इसमें हत्या के बाद आरोपियों को भागते हुए देखा जा सकता है. हमलावर कौन थे और हत्या के पीछे की वजह क्या है इसको लेकर अभी कुछ पता नही चला है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है. चंद्रशेखर गुरु जी मूल रूप से बागलकोट के रहने वाले थे और किसी पारिवारिक सिलसिले में हुबली आए थे.
सूत्रों ने बताया कि घटना आज दोपहर करीब बाहर बजे की है, जब दो लोग उनके करीब पहुंचे और चाकू जैसे हथियार से हत्या कर दी. हत्या के तुरंत पुलिस कमिश्नर एल राम, डीसीपी कानून व्यवस्था, डीईसीपी क्राइम और ट्रैफिक पहुंचे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए डॉग स्कॉवड बुलाया गया है. वहीं शव KIMS हॉस्पिटल भेजा गया है.
यहां देखें वीडियो-
प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर की हत्या सीसीटीवी फुटेज pic.twitter.com/dVKFvpjTd7
— India.com (हिन्दी) (@IndiacomNews) July 5, 2022