समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 15 अप्रैल। राम नवमी के दिन गुजरात के आनंद जिले के खंभात इलाके में उपद्रव करने वाले नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुबातिक सभी आरोपी गुजरात के बाहर से लाए गए थे और उन्हें पैसे और पकड़े जाने पर कानूनी मदद का भरोसा दिया गया था। आनंद जिले के एसपी अजीत राजियान ने बयान जारी कहा है कि उपद्रवियों का उद्देश्य लोगों में डर पैदा करना था ताकि आगे से वो इस तरह का कोई भी धार्मिक आयोजन ना करें। एसपी अजीत राजियान ने कहा कि पैसों के लिए कुछ विदेशी मूल के लोगों से संपर्क में थे।
कब्रिस्तान के अंदर से राम नवमी के जुलूस पर पत्थर फेंकने की योजना बनाई
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कब्रिस्तान के अंदर से राम नवमी के जुलूस पर पत्थर फेंकने की योजना बनाई थी ताकि उन्हें पत्थरों की कमी ना हो। पुलिस के मुताबिक जैसे ही इन लोगों को पता चला कि राम नवमी के जुलूस की अनुमति मिल गई है वैसे ही महज तीन दिन के अंदर इन लोगों ने इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक स्लीपर सेल मॉड्यूल के आधार पर इस घटना को अंजाम देने की योजना थी।
मौलवी रजक पटेल घटना का मास्टरमाइंड
मौलवी रजक पटेल को इस घटना के पीछे का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है जो फिलहाल फरार है। पुलिस के मुताबिक मौलवी रजक इस घटना को अंजाम देने के लिए जिले के बाहर के कुछ लोगों और कुछ विदेशी लोगों से पैसों को लेकर संपर्क में था। फंड जुटाने का काम मतीन नाम के शख्स को दिया गया था। एटीएस गुजरात की पूछताछ में जमशेद पठान नाम के शख्स ने बताया कि इस घटना का मास्टरमाइंड मौलवी रजक पटेल है।