पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ से की रवि शास्त्री की तुलना, दोनों नें के लिए कही यह बात
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के काम करने के तरीके की तुलना की। गंभीर नें कहा कि द्रविड़ अपने अच्छे कामों की बढ़ाई नहीं करते और खिलाड़ी को अच्छा इंसान बनाने पर जोर देते हैं और रवि शास्त्री ने टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद मीडिया में बड़े-बड़े बयान दिए।
गौतम गंभीर ने टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान कहा, “एक चीज जो मुझे हैरान करने वाली लगी वो यह है कि आप अच्छा खेलते हो तो द्रविड़ इसके ज्यादा गुणगाण नहीं करते. हां ये अलग बात है कि बाकी लोग आपकी तारीफ करें। जब हमने साल 2011 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब किसी ने भी बड़े-बड़े बयान नहीं दिए थे। देश में टीम को लेकर बड़ी-बड़ी बातें होने लगी थी।”
“जब आप जीतते हैं तो अन्य लोगों को आपके बारे में बात करने दीजिए। जब आप ऑस्ट्रेलिया में जाकर जीते थे तो निसंदेह वो एक बड़ी उपलब्धि थी. इसमें भी कोई शक नहीं कि आपने इंग्लैंड में जाकर शानदार प्रदर्शन किया। आप अन्य लोगों को आपकी तारीफ करने दें। आप इस तरह के बयान राहुल द्रविड़ से नहीं सुनेंगे. भले ही भारत जीते या हारे उनके बयान संतुलित रहेंगे. यही चीजें अन्य क्रिकेटर्स के बयानों में भी दिखेगी।”