समग्र समाचार सेवा
चंढ़ीगढ, 2 सिंतबर। आज शहर में शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो सुखबीर बादल की रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के अनुसार, रैली के दौरान विरोध करने पहुंचे किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। किसानों का विरोध बढ़ता देख पुलिस को हल्का लाठाचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारी मंडी में रैली स्थल से पहले पुलिस के दो बैरिकेड तोड़कर आखिरी बैरिकेड तक पहुंचे तो पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। एक मौका तो ऐसा आया जब प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर देखते हुए पुलिस को मैदान छोड़कर भागना पड़ा। बाद में उन्होंने दोबारा स्थिति संभाली और प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाते हुए उन्हें खदेड़ दिया। किसानों पर पानी की बौछारें भी फेंकी गईं। शिरोमणि अकाली दल बादल की तरफ से मोगा की अनाज मंडी में रैली की जा रही है।