दैनिक भास्कर ग्रुप अपने व्यक्तिगत लाभ और सरकारी योजनाओ में भ्रष्टाचार न कर पाने की वजह से कर रहा है मोदी सरकार को बदनाम !
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जुलाई। दैनिक भास्कर ग्रुप के संचालक और उनके साथीयो को काफी पहले से होना था जेल की सलाखों के पीछे ! इस बात की गहन जाँच हो की इन्हें कौन बचा रहा था अभी तक !
दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा संचालित एन.जी.ओ. एन.आई.सी.टी. NICT एवं दैनिक भास्कर के संचालकों द्वारा केन्द्र सरकार की महती योजना ई-गर्वनेंस के तहत इन्दौर-उज्जैन संभाग के 2158 ग्रामीण शिक्षित बेरोजगारों के साथ करोड़ों रूपये की ठगी विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण में अपराध धारा 467, 468, 471, 420, 109, 120 बी सहपठित धारा 34 भा.द.वि. के अंतर्गत एवं धारा 13 (1) (डी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत दैनिक भास्कर ग्रुप व राज्य शासन के दो वरिष्ठ IAS व एक IFS व निम्न आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण इंदौर हाईकोर्ट व विशेष नयायालय भ्रष्टाचार निवारण सेशन नयायालय में विचाराधीन है !
दैनिक भास्कर ग्रुप में डायरेक्टर के पद पर सुशोभित डॉ भरत अग्रवाल यह शातिर आदमी दिल्ली में पदस्थ है। प्रधानमंत्री के सरकारी विदेशी दौरों में दैनिक भास्कर की तरफ से मीडिया प्रतिनिधि के तौर पर सन 2014 के पहले विदेश यात्राएं करता था ?
और यही शातिर ठग दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा संचालित इंदौर स्थित एनजीओ (एनआईसीटी) का अध्यक्ष है।
इसके अलावा इस एन जी ओ के मुख्य कर्ता धर्ता और ठगी के धंधे को अंजाम देने वाले मुकेश हजेला , मुकेश हजेला की पत्नी सोनिया हजेला ,जितेन्द्र चौधरी ,महेंद्र गुप्ता के साथ दैनिक भास्कर ग्रुप के . रवि सांवला पिता हरिराम सांवला (कोषाध्यक्ष, एन.आई.सी.टी.),. हिमांशु झंवर पिता एम.एल.झंवर (सचिव, एन.आई.सी.टी.). पी.जी. मिश्रा पिता गोपालकृष्ण मिश्रा (कार्यकारिणी सदस्य, एन.आई.सी.टी.) के मुख्य कर्ता धर्ता है !
और ये सभी आरोपी है !!इस एनजीओ का काम केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को एनजीओ के माध्यम से येनकेन प्रकारेण हासिल कर सम्पूर्ण भारत वर्ष में ग्रामीण व शिक्षित बेरोजगारों के साथ सरकारी योजनाओं के नाम पर पैसा जमा करवाकर सम्पूर्ण भारतवर्ष में करोड़ों-अरबों की ठगी करने का व्यापक जाल फैला रखा है। ये न सिर्फ ठगी का गोरखधंधा कर रहे हैं वरन सरकारी योजनाओं को जो जनता के विकास के लिए बनाई जाती है उसके साथ भी बड़े पैमाने पर खिलवाड़ कर देश के विकास के साथ गद्दारी कर रहे है !