समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14मई। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ईद उल फितर के अवसर पर आज देशवासियों को बधाई दी और इसके साथ ही नायडू ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए घर पर ही रह कर आस्थापूर्वक एवं हर्षोल्लास से ईद मनाने का आग्रह किया।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ईद-उल-फितर के आनंदमय अवसर पर मैं अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
ईद-उल-फितर रमज़ान के पवित्र माह के समाप्त होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और यह सामुदायिक भाईचारे तथा एकजुटता का प्रतीक है। यह त्योहार हमारे जीवन में करूणा, परोपकार और उदारता की भावना और महत्व को सुदृढ़ करता है।
हमारे देश में, त्योहार सदैव ऐसे अवसर होते हैं जिनमें परिवार और मित्र साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं लेकिन कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए, मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे कोविड-स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी नयाचारों का पालन करते हुए इस पर्व को मनाएं।
मैं कामना करता हूँ कि ईद-उल-फितर से जुड़े महान आदर्श हमारे जीवन को शांति, सद्भाव और मानवता की भावना से समृद्ध करेंगे।”