घबराए नही जल्दी ही थमेगी कोरोना की रफ्तार, साइंटिस्ट ने बताई खत्म होने की तारीख

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7मई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। आए दिन बेबस औऱ लाचार लोग इसके कारण अपनी जान गंवा रहे है। इसी बीच मैथमेटिकल मॉडलिंग एक्सपर्ट प्रोफेसर एम. विद्यासागर ने बताया है कि कोरना की दूसरी लहर 7 मई यानि आज पीक पर हो सकती है। उन्होंने आगे बताया कि इस हफ्ते के आखिरी दिनों में कोरोना केस कम होने शुरू हो जाएंगे।
लेकिन इस दौरान कोरोना की दूसरी लहर अलग अलग राज्यों में अलग अलग चरम पर होगी। ऐसे में देखा जाए तो कोरोना की यह लहर या तो पीक पर है या फिर इसके बहुत करीब है। विभिन्न राज्यों की स्थिति के बारे में बात करते हुए प्रो. विद्यासागर ने कहा, ‘अलग-अलग राज्यों में अलग समय पर कोरोना पीक पर होगा और इनके मामलों में कमी देखने को मिल सकती है। जैसा कि महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है।

इसके साथ ही आगे उन्होने कहा कि आशा है कि भारत के कुल कोरोना केस इस हफ्ते पीक पर होगा ज्यादा से ज्यादा 10-15 दिनों में भारत का हर राज्य पीक पर होगा। वहीं से इसके मामले कम होना भी शुरू हो जाएंगे। यह उम्मीद बड़े पैमाने पर ही की जा सकती है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.