समग्र समाचार सेवा
देहरादून, अप्रैल 15
उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा वरिष्ठ आंदोलनकारी व दल के वरिष्ठ सदस्य स्व० चंडी प्रसाद डंगवाल जी के निधन पर पार्टी कार्यालय में उनको याद करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि स्व० श्री डंगवाल जी राज्य आंदोलन में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहे।

सरल स्वभाव के डंगवाल जी हर किसी के साथ व्यवहारिक रहे। मालसी में दून वैली कॉमर्स में उन्होंने नौकरी क़री। विकट पारीवारिक परिस्तिथियों से जूझते हुये भी दृढ़ संकल्प के साथ राज्य आंदोलन में रहे। उनके निधन से राज्य आंदोलन की एक धरोहर हमने खो दी है। इस अवसर पर सुनील ध्यानी, राजेन्द्र बिष्ट, राजेन्द्र प्रधान,किरन रावत कश्यप, दीपक मधवाल, जितेन्द्र आदि थे।