गोवा नाइटक्लब में भीषण आग, 25 की मौत
अर्पोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, अधिकांश मृतक किचन स्टाफ
-
अर्पोरा के प्रसिद्ध नाइटक्लब में भीषण आग, 25 लोगों की मौत
-
प्रारंभिक जांच में फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन के संकेत
-
अधिकांश मृतक किचन स्टाफ, कुछ पर्यटक भी शामिल
-
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएम ने घटना पर शोक जताया
समग्र समाचार सेवा
पणजी, | 07 दिसंबर: उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में स्थित लोकप्रिय नाइटक्लब बर्च बाय रोमियो लेन में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात भीषण आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट माना जा रहा है। हादसा मध्यरात्रि के तुरंत बाद हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया।
गोवा के डीजीपी ने बताया कि रात 12:04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं।
उन्होंने कहा, “अर्पोरा में एक रेस्टोरेंट-cum-क्लब में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। आग पर अब काबू पा लिया गया है और सभी शव निकाल लिए गए हैं।”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल वीडियो में क्लब के भीतर भड़की आग तेजी से फैलती दिखाई दे रही है, जिसने लगभग पूरे प्रतिष्ठान को घेर लिया।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत देर रात मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकांश किचन स्टाफ शामिल हैं, जिनमें तीन महिलाएँ भी हैं। इसके अलावा “तीन से चार पर्यटक” भी हादसे में मारे गए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि क्लब ने फायर सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया था। सीएम सांवत ने कहा, “क्लब प्रबंधन और उन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, जिन्होंने सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के बावजूद इसे संचालित होने दिया।”
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने X पर लिखा, “उत्तर गोवा जिले की दुखद आग दुर्घटना में कई लोगों की जान जाना अत्यंत पीड़ादायक है। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। घायल जल्द स्वस्थ हों, ईश्वर से यही प्रार्थना है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने X पोस्ट में कहा, “अर्पोरा, गोवा में हुई आग की घटना अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएँ। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सांवत से बात की है, राज्य सरकार सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है।”
पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
स्थानीय BJP विधायक माइकल लोबो ने हादसे को “बेहद विचलित करने वाला” बताया। उन्होंने बताया कि मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं, जबकि अधिकतर लोग रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम करने वाले स्थानीय कर्मचारी थे।
उन्होंने कहा, “गोवा के सभी क्लबों का सुरक्षा ऑडिट करना आवश्यक है। पर्यटकों ने हमेशा गोवा को सुरक्षित गंतव्य माना है, लेकिन यह घटना बेहद चिंताजनक है। भविष्य में ऐसे हादसों को रोकना जरूरी है। अधिकतर लोगों की मौत इसलिए हुई क्योंकि वे बेसमेंट की ओर भागे और दम घुटने से उनकी जान चली गई।”