पाकिस्तान ने श्रीलंका के बाढ़ पीड़ितों को भेजा सड़ा-गला, एक्सपायरी खाना
तुर्की को भी 2023 में ऐसी ही राहत सामग्री दोबारा पैक कर भेज चुका है पाकिस्तान
-
श्रीलंका में दितवाह तूफान के बाद भारी तबाही, कई देश भेज रहे राहत सामग्री
-
पाकिस्तान ने फोटो पोस्ट कर ‘मदद’ का ढिंढोरा पीटा
-
एक्सपायरी डेट 2024 दिखते ही खुली पोल, पाक की नीयत पर उठे सवाल
-
तुर्की को भी पहले भेज चुका है पुरानी राहत सामग्री, तब भी हुई थी किरकिरी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 02 दिसंबर: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में दितवाह तूफान के कारण भारी तबाही हुई है। ऐसे समय में भारत सहित कई देश सक्रिय रूप से राहत भेज रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान ने भी ‘मानवीय मदद’ का दावा करते हुए श्रीलंका को फूड पैकेट भेजे और उनका प्रदर्शन करते हुए तस्वीरें भी शेयर कीं। लेकिन पाकिस्तान की यह दिखावटी दरियादिली ज़्यादा देर टिक नहीं सकी।
श्रीलंका में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास के ‘एक्स’ हैंडल ने राहत सामग्री की तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरें देखते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने फूड पैकेट ज़ूम किए और उसमें छपी एक्सपायरी डेट देख सब चौंक गए, सामग्री की वैधता 2024 में समाप्त हो चुकी थी। यानी पाकिस्तान ने बाढ़ पीड़ित लोगों को खाने के नाम पर एक्सपायर, सड़ा-गला सामान भेज दिया।
लोगों ने तत्काल इस कृत्य की आलोचना शुरू कर दी और पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठने लगे। टिप्पणीकारों ने कहा कि पहले से त्रस्त श्रीलंकावासियों के साथ यह सबसे बड़ी क्रूरता है।
तुर्की को भी दिया था ऐसा धोखा
यह पहला मामला नहीं है। 2023 में तुर्की भूकंप के बाद भारत ने बड़े स्तर पर राहत भेजी थी। उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी राहत सामग्री लेकर तुर्की पहुंचे थे। लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान ने वही सामग्री वापस तुर्की को लौटा दी थी, जो तुर्की ने पहले बाढ़ के दौरान पाकिस्तान को भेजी थी। यानी पाकिस्तान ने तुर्की का दिया सामान उसी को वापस सौंप दिया, वो भी नई पैकिंग कर ‘मदद’ के नाम पर।
श्रीलंका वाला ताज़ा मामला पाकिस्तान की छवि को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।