बिहार में सियासी हलचल: तेज प्रताप यादव ने बनाई अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल
दिल्ली, 26 सितंबर 2025, बिहार के राजनीतिक गलियारों में आज एक बड़ा सियासी मोड़ आया है। राजद के पूर्व नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' की घोषणा कर दी है। इस ऐलान के साथ ही उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर पार्टी का आधिकारिक पोस्टर और चुनाव चिह्न भी साझा किया।
तेज प्रताप यादव ने अपने X हैंडल पर नई पार्टी का पोस्टर अपलोड करके कैप्शन दिया कि वह और उनकी पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर है. उनका और उनकी पार्टी का मकसद ही बिहार में संपूर्ण बदलाव करके एक नई व्यवस्था का निर्माण करना है. जनशक्ति जनता दल के जरिए वह बिहार के संपूर्ण विकास के लिए संघर्ष करेंगे और आगामी चुनावी रण में उतरकर विरोधियों को कड़ी टक्कर देंगे. उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड है. इसके साथ ही पीला और हरे रंग की थीम रखी है. दिलचस्प है कि पोस्टर पर पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी की तस्वीर नहीं है.
लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं- तेज प्रताप यादव पार्टी के पोस्टर में महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, लोहिया और जेपी नारायण की तस्वीर है. तेजप्रताप यादव ने खुद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है और ‘सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव’ का नारा दिया है. इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा, ”जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज बिहार का विकास करेंगें तेज प्रताप।