बजट 2021: शराब की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी तो पेट्रोल-डीजल पर सेस भी लगा, जाने बजट में औऱ क्या हुआ बदलाव
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 फरवरी।
आज संसद भवन में निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की जिसमें शराब से जुड़े पेय पदार्थों में सेस की दर 100 फीसदी कर बढ़ा दी है। जानकारों का मानना है कि इस फैसले के बाद शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल पर सेस भी लगा दिया गया है। आइए जानते है बजट में और क्या बदलाव हुए है
1- गेहूं पैदा करने वाले किसानों की संख्या में इजाफा हुआ.
2- गेहूं की MSP डेढ़ गुनी हो गई है.
3- 7 साल के दौरान दोगुने से ज्यादा धान की खरीद की गई.
4-किसान को 75 हजार करोड़ रुपये के साथ साथ उनकी फसल पर MSP MS 1.5 गुना ज्यादा कीमत दी जाएगी.
5-विनिवेश में तेजी लाई जाएगी. सरकार CONCOR और BPCL, Air India को बेचेगी.
6- LIC का IPO लाया जाएगा. इंश्योरेंस कंपनियों ने 74 प्रतिशत FDI को मंजूरी.
7- सरकारी बैंकों को 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी दी जाएगी और NPA समस्या से निपटने के लिए AMC बनाने का ऐलान.
8- अवसंरचना के क्षेत्र में 5.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
9- बैंकों की NPA की समस्या का निपटान हो सके, इसके लिए बैड बैंक बनाई जाएगी.
10- ग्राहक अपनी मर्जी से पावर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे