आस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक विजय के बाद स्वदेश लौटी टीम इंडिया, लोगों ने किया स्वागत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जनवरी।
कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर सदस्य गुरुवार को स्वदेश आए हैं। भारत ने एडीलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की और चार मैचों की सीरीरज 2-1 से जीतकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। स्वदेश में एयरपोर्ट पर ही भारतीय क्रिकेटरों का जमकर स्वागत हुआ है। गाबा टेस्ट के हीरो ऋषभ पंत का दिल्ली में तो वहीं रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और कोच रवि शास्त्री का मुंबई एयरपोर्ट पर वेलकम हुआ।

भारत लौटे धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा, ‘हमने आस्ट्रेलिया में श्रृंखला में जिस तरह से खेल दिखाया उससे पूरी टीम बहुत खुश है।’ रहाणे, मुख्य कोच रवि शास्त्री, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव मुंबई जबकि ब्रिसबेन टेस्ट के नायक ऋषभ पंत आज दिल्ली पहुंचे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.