कामधेनु आरोग्य संस्थान में गोपाष्टमी के पावन समारोह का आयोजन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम,22नवंबर।

कामधेनु गोधाम में आज गोपाष्टमी का पर्व बडी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गोधाम में आशीर्वचन पूजनीय आचार्य डॉ. लोकेश मुनि जी, संस्थापक, अहिंसा विश्व भारती, करोलबाग, नई दिल्ली ने दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री राजीव यदुवंशी, IAS, प्रमुख सचिव, NCT एवं नूंह क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन उपस्थित रहे ।

सर्व प्रथम प्रथा के अनुसार हवन का आयोजन हुआ उसके उपरांत कार्यक्रम को संस्थान के उपाध्यक्ष श्री प्रियंक गुप्ता जी ने संचालित किया । आचार्य डॉ. लोकेश मुनि जी का स्वागत नरेश गुप्ता जी एवं गोहाना से अनिल जी ने, राजीव यदुवंशी, IAS का प्रमोद गर्ग जी एवं चंद्रशेखर जी ने, श्री हुसैन जी का धर्मबीर गर्ग जी एवं गिरिराज जी ने किया । डॉ एस पी गुप्ता जी ने संस्थान में बने गौ आधारित पदार्थ अतिथिओं को भेंट किये और सभी अतिथियों का विस्तृत परिचय कराया।

उसके उपरान्त श्री राजीव यदुवंशी, IAS जी ने बताया कि हम सब मनुष्य है और कोई भी पद भ्रष्ट हो सकता है अनुभव है कि पदभ्रस्ट होने पर अगर मनुष्य गौ सेवा करने लग जाए तो वह स्वतः ही सही मार्ग पर आ जाते है। उन्होंने बताया कि पहले मुझे नहीं पता था परन्तु जब मैंने खुद गाय पाली तब पता चला कि भारतीय अर्थव्यवस्था सदियों से गौ माता पर आधारित है। जब भी अर्थव्यवस्था डगमगाने लगती है वह स्वयं ही सही पथ पर आ जाती है।

जाकिर हुसैन जी ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाए देते हुए बताया कि मेरे परिवार का गौमाता से सदियों से प्रेम रहा है। 16 मार्च 2015 में गौ संवर्धन बिल आया था जिसपर विधानसभा में उन्हें बिल पर विपक्ष के और से बिल के समर्थन में बोलने का मौका मिला था। 1935 से हमारा परिवार गोपालन कर रहा है हमारी एक गाय थी जिसका दूध हमने पिया था और उसके सम्मान में उसके मरणोपरांत उसे अपने घर में ही दफनाया था उन्होंने बताया । उनका परिवार ही गौ माता से जुड़ा हुआ है और गौ सेवा हमेशा प्रयास करता रहेगा।

पूजनीय आचार्य डॉ. लोकेश मुनि जी ने सभी का सम्बोधन करते हुए बताया कि इस संस्थान में आज कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने बताया कि तीन माताओ के ऋण से हम कभी उऋण सकते – हमारी जन्म देने वाली माता, धरती माता एवं गौ माता। गौ माता के इतने गुण है कि मै व्याख्यान नहीं कर सकता। आज विदेशो में नई चिकित्सा पद्दति लाई जा रही है जिसमे गौ माता के संपर्क में रहकर तनाव से मुक्ति दिलाई जाती है। हमें गौ पालन एवं संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए और गौ रक्षा तभी कारगर होगी जब हम अपने देश की अर्थवयवस्था को गौ आधारित बनाएँगे। उन्होंने बताया कि स्वस्थ वही रह सकता है जो प्रकृति से जुड़ा रहता है और इसका प्रमाण हमें कोरोना काल ने दे दिया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहाँ की हमें सोशल मीडिया के प्रदुषण से भी बचना चाहिये ।

प्रियंक गुप्ता जी ने बताया कि हमने हुनर हाट में संस्थान के गौ आधारित पदार्थ प्रदर्शित किए थे जिससे गौ माता का संरक्षण और देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर हमारा छोटा सा प्रयास था।

अंत में शशि गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज हमें इतने बड़े संतो और समाज सेवियो का सानिध्य मिला उसके लिए हम आभारी है।

इस मौके पर रोहतक के प्रसिद्ध समाज सेवी जगमोहन मित्तल, नरेश कुमार गुप्ता पंजाबी बाग़ दिल्ली, सुनील जांगड़ा हरियाणा उदय न्यूज़, अशोक विहार से CA दिनेश गुप्ता जी, ब्रिजेश कुमार RTI एक्टिविस्ट, आदर्श गर्ग तावडू, राम कुमार गुप्ता कैथल, नोएडा से विनोद गर्ग जी, डेंटिस्ट डॉ गौतम देव सुध, राज कुमार शर्मा जनकपुरी, द्वारका दिल्ली से योगेश गुप्ता जी, हयातपुर से महेश जी, तावडू से फतहचन्द बंसल जी एवं धर्मबीर गर्ग, अनिल कुमार बिस्सर जी, सचिन देओल एवं नवीन झा सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.